आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई। हिमाचल में तीन अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की और से चेतावनी जारी की गई है। 29 और 30 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे के दौरान हिमाचल के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश हुई है। तापमान में भी कमी आई है। सबसे कम तापमान कल्पा में रहा है।
भुंतर का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की और से 29 और 30 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में मौसम विभाग की और से अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा 31 जुलाई और पहली अगस्त को राज्य के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी।