आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । जम्मू –कश्मीर दच्छन में बादल फटने से पूर्व मचैल सेक्टर में भी बाढ़ ने कहर बरपाया। गनीमत की बात यह है कि मचैल यात्रा पर रोक लगा दी गई थी जिससे बड़ी त्रासदी होने से बच गई। बाढ़ से दरियाई नालों पर बने पांच पुल बह गए हैं। इससे गांवों का आपसी संपर्क कट गया है। इलाके में बिजली भी गुल हो गई है। 300 से ज्यादा लोग अलग-अलग जगहों पर अभी भी फंसे हैं परन्तु सभी सुरक्षित हैं।
वैकल्पिक संपर्क मार्ग बनाकर फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। दच्छन के होंजड़ गांव में बादल फटने से तबाही मची लेकिन पाडर के मचैल सेक्टर में भीषण बाढ़ आ गई। सूचना पाते ही प्रशासनिक टीमों ने पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को सुरक्षित इलाकों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया।