आवाज़ ए हिमाचल
27 जुलाई । अफगानिस्तान में नागरिक हताहतों की संख्या मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में रिकार्ड 47 फीसदी बढ़ी है। संयुक्त राष्ट्र की जारी रिपोर्ट के अनुसार मई के बाद विशेष रूप से अमरीकी सैन्यबलों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान आतंकवादियों के हमलों में तेजी आई है।
और पिछले छह माह में 1,659 नागरिक मारे गए तथा 3,254 अन्य घायल हुए हैं। आंकड़े गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में विभिन्न क्षेत्रों में सेना की कार्रवाई में कम से कम 89 तालिबान आतंकवादी मारे गए जबकि 82 अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।