आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली , शाहपुर
26 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सोमवार को ऑनलाइन वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की।महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर आरती वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।प्राचार्य आरती वर्मा ने बताया कि इस सत्र में कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया तथा पूरा कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव रहा ।इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित है। कोरोना काल में प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो और स्वास्थ्य भी ठीक रहे इसके लिए समय-समय पर दिशा -निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं उन्होंने पुरस्कार बांटे व विजेताओं को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया।
शैक्षणिक उपलब्धियों में पहले कला संकाय की आरती देवी प्रथम , पूनम कुमारी द्वितीय व पूनम तृतीय रही। वाणिज्य संकाय से आकृति प्रथम, साक्षी द्वितीय व अविनाश चौधरी तृतीय रहा। वहीं विज्ञान संकाय से नम्रता प्रथम , पल्लवी ठाकुर द्वितीय व तृतीय निखिल व धीरज कुमार रहे।
महाविद्यालय का उत्कृष्ठ विधार्थी का सम्मान रोहित , अभिषेक व अपूर्वा को दिया गया ।प्राचार्य आरती वर्मा ने बताया कि इस सत्र में ऑनलाइन संस्कृति गतिविधियां करवाई गई जिसमें विजेता भावना ,संचिता ,इशा , सबिता ,दिशा ,मान्य मेहरा , सोहम ,रोहित , सोनाली , अनामिका , सोनिया , उषा , आमिशा ,रिया , दिशा धीमान , करिश्मा , यांशिका , मोनिका रहे ।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश का यह पहला महाविधालय का वर्चुअल वार्षिक समारोह है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक ऑनलाइन समारोह में मौजूद थे।