आवाज़ ए हिमाचल
24 जुलाई।शाहपुर की रावा पंचायत के खड़ीबही हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद को अब चेंजिंग लाइफ फाउंडेशन आगे आई है।चेंजिंग लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमराज ने पीड़ित परिवारों को किचन क्रॉकरी,कंबल, गद्दे, पिलो,बेड शीट्स सहित अन्य सामग्री भेंट की।हेम राज ने बताया कि उनकी NGO समय समय पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताबे सहित अन्य सामग्री भेंट करती आई है,इसके अलाबा गरीब लोगों की सहायता भी की जाती है।उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को रावा पंचायत की खड़ीबही में बादल फटने से कई लोगों को भारी नुकसान हुआ था,लोगों के घर पानी में बह गए है।समान बर्वाद हो गया है तथा इस हादसे से पीड़ित परिवारों को उन्होंने रसोई की क्रॉकरी सहित पूरा समान, बेड शीट, कंबल, पिलो सहित अन्य समान भेंट किया है।