आवाज ए हिमचाल
24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी के खादवी व तराला गांव में देर रात बादल फटने और बारिश से भारी तबाही हुई है। इन गांवों को जाने वाली सड़क भी समासर के पास बंद हो गई है। कई सेब के पौधे नष्ट हुए हैं, घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 जुलाई के लिए प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। भूस्खलन होने से प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद हैं। कुल्लू जिले में 12 सड़कों पर यातायात बंद है।