आवाज ए हिमाचल
23 जुलाई। चंबा का रिकवरी रेट राज्य के रेट से काफी कम है। सबसे ज्यादा सक्रीय मामले भी इस समय चंबा जिला में हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि चंबा जिला सबसे लास्ट में रिस्पांस करता है, लेकिन जब कोरोना की दूसरी लहर थी, तब चंबा में भी 1000 के करीब मामले पहुंच गए थे। ऐसे में दोबारा से यहां पर संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। हिमाचल में वर्तमान में सबसे बेहतर रिकवरी रेट इस समय लाहुल-स्पीति का चला हुआ है।
यहां पर रिकवरी रेट 99.12 फीसदी है। इसी तरह पांच जिलों का रिकवरी रेट भी 98 फीसदी से ज्यादा है। दूसरी लहर के शांत होने के बाद रिकवरी रेट बढ़ा है। वहीं अब आईसीएमआर ने कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी भी जारी कर दी है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है, तो दिक्कतें फिर बढऩा शुरू हो जाएंगी। लोग कोविड प्रोटोकोल की पालना नहीं कर रहे हैं, जिससे कोविड के फैलने का खतरा बना हुआ है। विभिन्न तरह के वेरिएंट भी राज्य में पहुंच चुके हैं। डब्ल्यूएचओ कह रहा है कि कोविड की तीसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट ही जिम्मेदार होगा।