आवाज ए हिमाचल
21 जुलाई। ड्रैगन यानी चीन ने दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाली मैग्लेव ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 600 किलोमीटर प्रति घंटा है। चीन ने ट्रेन को देसी तकनीक से विकसित किया है और यह विद्युत चुंबकीय बल की मदद से ट्रैक से थोड़ा ऊपर चलती है। नई मैग्लेव परिवहन प्रणाली की सार्वजनिक तौर पर शुरुआत चीन के तटीय शहर किंगदाओ में हुई है।