आवाज़ ए हिमाचल
20 जुलाई । आज कोरोना काल में हर कोई अपनी तरफ से गरीब व बेसहारा लोगों की किसी न किसी रूप में मदद कर रहा है। फिर चाहे वह आर्थिक मदद हो या श्रम दान हो । इसी बीच शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए बोह हादसे में लोगों की मदद के खेल विभाग काँगड़ा के अध्यक्ष चढ़ी गांव के युवा अभय डोगरा ने भी अपना सहयोग दिया है ।
उन्होंने मलबे में दबे लोगों को न सिर्फ बाहर निकालने में मदद की है परन्तु उन्हें खाना, दवाईआं तथा आर्थिक सहायता भी की है। इतना ही नहीं अभय डोगरा ने कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं लोगों को दी हैं । कोरोना संक्रमितों की मृत्यु के समय जब कोई जनमानस उनका दाह संस्कार करने को आगे नहीं आ रहा था ।
उस समय भी इन्होने अपनी बहादुरी व दरियादिली का परिचय देते हुए कोरोना संस्कृमितों का दाह संस्कार किया था। बोह हादसे में भी उन्होंने लोगों की दिन रात मदद की है तथा उनके इस कार्य में इनके साथ टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकी भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे। इन्होंने NDRF टीम तथा पुलिस प्रशासन के साथ लगातार अपनी भूख प्यास की चिंता किए बिना लोगों की सहायता की है ।