आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ते हुए पहली बार 612 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया। विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 09 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.88 अरब डॉलर बढ़कर 611.89 अरब डॉलर के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इससे पिछले समाप्त सप्ताह में 1.01 अरब डॉलर बढ़कर 610.01 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इससे पहले 25 जून को समाप्त सप्ताह में यह 5.07 अरब डॉलर बढ़कर 609 अरब डॉलर पर रहा था। परन्तु विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति नौ जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.29 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 568.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया।