आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । राज्यसभा में आज सभापति एम. वेंकैया नायडू के प्रारंभिक संबोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों का परिचय कराने के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा कर दिया । संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर, महंगाई और चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों-नेताओं की जासूसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12:24 तक के लिए और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।