आवाज ए हिमाचल
शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में हुए भारी भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को जल्दी ठीक करने के लिए
लोक निर्माण विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी कई जगहों पर छुटपुट स्लाइडिंग हो रही है परंतु विभाग ने अवरुद्ध हुई सड़कों को ठीक करने का काम प्रारम्भ किया है ।
विभाग ने रविवार को पोकलेन भी वोह में पहुंचा दी है। विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि रुलेहड़ से वोह तक सड़क मार्ग अस्थाई रूप से बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चड़ी-घेरा के बीच भारी भू स्खलन होने से सड़क अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुई है जिसे खोलने में समय लग सकता है, इस लिए रिडकमार से करेरी खड़ीवही तक के सड़क मार्ग को प्राथमिकता पर खोल दिया गया है।
अब लोग करेरी से होकर वहां पहुंच सकते हैं । उन्होंने कहा कि धारकंडी की क्षतिग्रस्त हुुुई सड़कों को जल्द ठीक करने को विभाग दृढ़संकल्प है तथा इसके लिए विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है । वर्मा ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से धारकंडी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग को करीब 6 करोड़ का नुकसान हुआ है। ।