आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टिकैत का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । ये दोनों नेता अब सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इन दोनों किसान नेताओं के बीते कुछ दिनों के बयान जानने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब ये केंद्र सरकार से आमने-सामने की लड़ाई का मन बना चुके हैं।
इसी वजह से ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। राकेश टिकैत इतने भड़क गए हैं की गुस्से से बोल गए कि लगता है अब देश में युद्ध होगा। टिकैत ने कहा है कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करे अन्यथा नतीज़े भुगतने के लिए तैयार रहे।
इससे पहले राकेश टिकैत ने 22 जुलाई को संसद भवन पर प्रदर्शन के लिए पोस्टर जारी करके दिल्ली पुलिस और सरकार को सुरक्षा के लिए तैयारी को लेकर चिंतित कर दिया है। किसान संसद भवन तक न पहुंचे इसके लिए रणनीति भी बनाई जा रही है।