आवाज़ ए हिमाचल
18 जुलाई । हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश व तूफान होने की संभावनाएं जताई गई हैं । मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 से 20 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश व तूफान चलने की चेतावनी जारी की गई है। 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में 23 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के अधिकांश स्थानों पर वीकेंड पर मौसम के मिजाज बदले नजर आए। ऐेसे में लोगों को दिन के समय उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। यहां पर एक से तीन डिग्री तक पारा लुढ़का है। प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। शाहपुर में सबसे ज्यादा 35 मिलीमीटर बारिश हुई है।