आवाज़ ए हिमाचल
18 जुलाई । प्रदेश में सोमवार से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। रोजाना 75 हजार युवाओं को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनसाइट ही रजिस्ट्रेशन होगा जबकि शहरों में स्लॉट बुकिंग के बाद 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार के पास इस समय पांच लाख वैक्सीन का स्टॉक है। ऐसे में अगर रोजान 75 हज़ार को भी वैक्सीन लगती है ।
तो एक सप्ताह में यह खत्म हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन की खेप अब भारत सरकार से लगातार मिलती रहेगी। ऐसे में यह उम्मीद है कि ये वैक्सीनेशन अभियान इसी तरह आगे भी चलता रहेगा। राज्य में 30 जून से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन पर पूरी तरह से विराम लग गया था।
इसके आद से अभी तक केवल 45 प्लस वालों को ही वैक्सीन लगाने का कार्य चला हुआ है। इस वजह से इस ड्राइव को रोका गया था। रोजाना एक लाख से ज्यादा युवा वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे थे। जिस वजह से वैक्सीन की कमी हो गयी थी । अब दोबारा से राज्य के पास वैक्सीन की खेप मिलना शुरू हो गई है।