आवाज़ ए हिमाचल
16 जुलाई । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सितंबर माह में आयोजित होनी विशेष परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 14 जुलाई को जारी कक्षा दसवीं के परिणाम से असंतुष्ट या परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा दसवीं के विद्यार्थी सभी विषयों की परीक्षा या किसी विषय विशेष की परीक्षा निशुल्क दे सकते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद बुधवार को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम घोषित किया गया।
प्रवेश सूची में शामिल ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा फॉर्म और शुल्क नहीं भरा है या जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा है किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।