आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 136 नए मामले सामने आए हैं। सोलन में दो और मंडी में एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामले 1150 है। चंबा में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। स्पीति में सबसे कम एक्टिव मरीज हैं।
अब मौतों के होने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को राज्य में कोरोना से 174 मरीज ही ठीक हुए हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना जांच को 13 हजार 444 सैंपल जांच को लिए गए। इनमें से अभी भी 634 की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं प्रदेश में नए मामले 136 आए हैं।