आवाज ए हिमाचल
16 जून। भरमौर एनएच पर शुक्रवार सुबह बीच राह में कैंटर के खराब होने के चलते करीब छह घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मार्ग बंद होने के चलते भरमौर व होली मार्ग पर दौडऩे वाली निजी व सरकारी बसें भी बीच राह में फंसी रहीं।
जानकारी के मुताबिक चंबा से भरमौर की और ओर जा रहा कैंटर का चूड़ी के समीप एक्सल टूट गया। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग के एक हिस्से से चट्टानें काटकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाया। मार्ग पर यातायात बहाल होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस लेते हुए गंतव्य की राह पकड़ी।