आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल के पास अब कोरोना वैक्सीन का केवल चार दिन का ही कोटा बचा है। ऐसे में आने वाले समय में वैक्सीन की कमी हो सकती है। अगर केंद्र से वैक्सीन का कोटा नहीं मिला, तो हिमाचल में वैक्सीनेशन ड्राइव भी रुक सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को वैक्सीन मुहैया करवाने को लेकर रिमाइंडर भी भेजा गया है। अब देखना यह है कि हिमाचल को कब वैक्सीन मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के पास अभी एक लाख 63 हजार डोज बची हैं, जोकि चार से पांच दिन का स्टॉक है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग क्या करे, क्या न करे की स्थिति मेें है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दूसरा टीका लगाया जाना है, जबकि इस वर्ग के लाखों लोगों को पहला टीका भी लगना है। प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है।
अभी तक प्रदेश में 33 लाख 58 हजार लोगों को पहली, जबकि नौ लाख 60 हजार लोगों को दूसरी डोज लगनी है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि दो से तीन दिन के भीतर वैक्सीन आने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीन उपलब्ध कराने को कहा गया है।