आवाज ए हिमाचल
15 जुलाई। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए है। दो दिनों के भीतर सात लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। बुधवार को भी तीन लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा में दो और मंडी में एक की मौत हुई है। एक्टिव मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी भी राज्य में 1191 सक्रीय मामले है।
मंडी, शिमला में ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। कांगड़ा जिला में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां पर 58 साल की महिला और 34 साल के युवक ने दम तोड़ा है। इसके अलावा मंडी में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। यहां पर 62 साल की महिला की मौत संक्रमण से हुई है। बुधवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 14314 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए थे। इनमें से अभी भी 333 की रिपोर्ट आना बाकी है।