आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का औचक निरीक्षण किया। डीसी ऊना व आरकेएस सदस्यों ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में ओपीडी ब्लॉक में चिक्तिसकों के कक्ष के बाहर रोगियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए डीसी राघव शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को ई-टोकन सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष के बाहर लगे सभी ई-टोकन सिस्टम बंद पाए गए। अस्पताल में शौचालयों का रखरखाव भी उचित नहीं पाया गया। इस पर डीसी राघव शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल के चिक्तिसा अधीक्षक को सफाई ठेकेदार को नोटिस सर्व करके जबाव मांगने के निर्देश दिए।