आवाज़ ए हिमाचल
14 जुलाई । भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को बढ़ाने को लेकर दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता रशियन डायरेक्ट इंवेस्मेंट फंड और सीरम इंस्टीच्यूट के बीच समझौता हुआ है। इसके बाद सीरम इंस्टीच्यूट सितंबर से रूस की स्पुतनिक वैक्सीन का निर्माण करेगा। आरडीआईएफ ने बताया कि सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया सितंबर से अपने संयंत्रों में स्पुतनिक-वी का उत्पादन शुरू करेगा।
एसआईआई के संयंत्रों में स्पुतनिक वैक्सीन के पहले बैच के सितंबर में तैयार होने की उम्मीद है। आरडीआईएफ ने अपने बयान में बताया कि भारत में विभिन्न पक्ष हर साल स्पुतनिक-वी वैक्सीन की 300 मिलियन से अधिक खुराक का उत्पादन करना चाहते हैं।
आरडीआईएफ ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की प्रक्रिया के तहत एसआईआई को गमलेया सेंटर से सेल और वेक्टर नमूने पहले ही मिल चुके हैं।