आवाज़ ए हिमाचल
14 जुलाई । भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने के मामले में करीब 150 किसानों पर दर्ज केस रद्द करवाने के लिए किसानों ने राजपुरा के गगन चौक पर धरना लगा दिया है। किसानों ने ट्रैक्टर और गाडिय़ां लगाकर अमृतसर-दिल्ली मेन हाई-वे और राजपुरा-चंडीगढ़ हाई-वे पर वाहनों का आवागमन ब्लॉक कर दिया है।
सिर्फ एमर्जेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है। राजपुरा का गगन चौक नेशनल हाई-वे-1 अमृतसर-दिल्ली रोड पर है। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस ने उनके चार साथियों को उठाया है। जब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा वह यहां से नहीं उठेंगे।
शुरुआत में करीब 300 किसानों ने चौक पर धरना देना शुरू किया। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों पर दर्ज केस रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब में किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।