आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। डिपुओं में मिलने वाले सरसों तेल और दालों के बाद अब चीनी के दाम कम करने की तैयारी है। चीनी के दाम प्रति किलो एक से दो रुपये तक कम किए जा सकते हैं। फिलहाल, एपीएल उपभोक्ताओं को 30 जबकि बीपीएल परिवारों को 19 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी दी जा रही है। डिपो में पैकेट बंद चीनी दी जाएगी। आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में दालों के दाम प्रति किलो 8 रुपये तक जबकि सरसों तेल के 7 रुपये प्रति लीटर दाम घटाए हैं।