आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते देख अब स्कूल, कालेजों में कक्षाएं लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। कालेजों में 16 अगस्त से नया सत्र शुरू होते ही
ऑफलाइन कक्षाएं भी लगा दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने सरकार से कालेजों में पूरे इंतजाम के साथ अब छात्रों को बुलाने की बात कही है। अगर सरकार अगस्त से कालेजों में छात्रों को बुलाने पर सहमति जता देती है, तो ऐसे में पूरे प्रोटोकोल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग में छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सरकार ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर संक्रमण दर कम ही रहती है, तो ऐसे में दसवीं व बारहवीं के छात्रों को भी फिजिकली कक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा।
सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोविड के मामलों पर अपडेट ली जा रही है, अगर स्वास्थ्य विभाग भी हामी भरता है, तो कोविड प्रोटोकोल के साथ स्कूल, कालेजों के साथ अन्य शिक्षण संस्थानों भी छात्रों को बुलाने पर कोई फैसला लिया जा सकता है।