आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शनिवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में रोपड़ की फर्मास्यूटिकल कंपनी हेल्थ कैपस इंडिया लिमिटेड ने 38 प्रशिक्षित युवकों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है । कैंपस साक्षात्कार में लगभग 50 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । चयनित युवा 16 जुलाई के बाद रोपड़ स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी एक साल के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में उन्हें 9800 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी मिलेगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संस्थान में इस तरह के कैंपस साक्षात्कार आयोजित कर प्रदेश के बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ।
कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि यह कंपनी सभी चयनित युवाओं को रियायती दर पर खाना और रहना उपलब्ध करवाएगी । उन्होंने बताया कि एक साल के बाद बिना ब्रेक के उन्हें अगले साल के लिए दोबारा से रखा जाएगा । 4-5 साल के बाद उनकी परफॉर्मेंस , दक्षता और व्यवहार के आधार पर उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा । इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उन्हें उपलबध रहेंगी । उन्होंने बताया कि यह एक एसी प्लांट है और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा नि:शुल्क रहेगी । उन्होंने यह भी कहा कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र , पैन कार्ड और बैंक डिटेल लाने को कहा है । इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक सुनील दत्त , सुरजीत वर्मा , जगदीश रत्न , सचिन संतोषी , आशीष शर्मा और आदित्य शर्मा भी उपस्थित रहे ।
इन युवकों को मिला रोजगार :-
वेल्डर व्यवसाय से अभिषेक , रजत गुलेरिया , लक्की , सनुज , मनोज कुमार , सुमित चौधरी , यीशु चौधरी , राहुल शर्मा , अमरजीत सिंह , प्रदीप सिंह व साहिल चौधरी ।
फिटर व्यवसाय से वनीत कुमार , सुमित चौधरी , रजनीश गुलेरिया , सुमित कुमार , दीपक कुमार , अमित कुमार , अनिल कुमार , सौरभ कुमार व आशीष चौधरी ।
इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय से अक्षय कुमार , विनय कुमार धीमान , साहिल चौधरी , विकास , साहिल , आर्यन ठाकुर , आशीष धीमान , रितिक व शेखर कुमार । टर्नर व्यवसाय से पंकज , दीपक कुमार , विपिन , रोहित व अभिषेक धीमान ।
मशीनिस्ट व्यवसाय से मनीष कुमार व पंकज कुमार ।
ट्रैक्टर मैकेनिक व्यवसाय से शमशेर सिंह ।
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रीशियन व इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय से अनिकेत धीमान ।