आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । हिमाचल प्रदेश निजी स्कूल विधेयक 2021 विधानसभा के 2 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में पेश करने की तैयारी है। आम जनता से मिले सुझावों के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी है। आगामी कैबिनेट बैठक में विधेयक के प्रारूप पर मंथन होगा।
कोरोना संकट में कई निजी स्कूलों पर मनमानी फीस वसूल करने के आरोप लगे हैं। बीते वर्ष प्रदेशभर में अभिभावकों ने खूब प्रदर्शन किए। सरकार ने उस समय सिर्फ ट्यूशन फीस वसूली का फैसला लिया था लेकिन निजी स्कूलों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की।
विरोध तेज होने पर सरकार ने उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटियां फीस निर्धारण और इससे संबंधित शिकायतें सुनने के लिए गठित की। अभी तक इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा। इसके चलते ही सरकार ने बीते माह कैबिनेट बैठक में विधेयक पर चर्चा की।