आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । दिल्ली-हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर फिर सियासती जंग छिड़ गई है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने राजधानी में पेयजल किल्लत को लेकर हरियाणा पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल करीब 120 मिलियन गैलन प्रतिदिन कम पानी मिल रहा है। इससे दिल्ली में शोधित जल की करीब 100 एमजीडी कमी हो गई है।
हरियाणा से जलापूर्ति सामान्य नहीं हुई तो आने वाले दिनों में गंभीर जल संकट पैदा हो सकता है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड मई से ही लगातार पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया और हरियाणा की ओर से दिल्ली को तय सीमा के तहत पानी नहीं देने की बात भी रखी।
कोर्ट ने अपर यमुना रिवर बोर्ड को हरियाणा को उचित निर्देश देने के लिए कहा। यमुना रिवर बोर्ड ने अतिरिक्त 150 क्यूसेक पानी दिल्ली को देने के लिए कहा लेकिन हरियाणा ने अतिरिक्त पानी के साथ कानूनी जिम्मेदारी के तहत आने वाला हिस्सा भी रोक दिया।