आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक ओर मौत हुई है। संक्रमण से मौत का मामला चंबा में सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 3471 मौते हो चुकी हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 180 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राज्य में सक्रीय मामलों का आंकडा 1359 तक पहुंच गया है। मंडी में कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं।
बिलासपुर में 10, चंबा में 36, हमीरपुर में आठ, कांगड़ा में 21, किन्नौर में तीन, कुल्लू में आठ, शिमला में 13, सोलन में 37 और ऊना में छह नए मामले सामने आए हैं। लाहुल-स्पीति व सिरमौर को छोड़कर पूरे प्रदेश के संक्रमण के मामला आए हैं, जबकि शुक्रवार को 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।