आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
10 जुलाई।ज्वाली की पंचायत मछ्ला के गांव जैसल में एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान 14 ज़िंदा व दो खाली राउंड,विदेशी सिक्का व उर्दू में लिखे फटे कागजात मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तमाम सामग्री को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक गांव से करीब 400 मीटर दूरी पर भूल खाट में एक पुराना कुआं है।इसकी गहराई करीब 35 फिट है।पिछले काफी समय से कुएं का पानी पीने के इस्तेमाल में नही लाया जाता है तथा कुएं की सफाई भी करीब 35 साल पहले हुई थी।बैसाखी के दिन लोग इस कुएं की पूजा करते है।लोगों ने पिछले दिनों आपसी सहयोग से कुएं को साफ करने का निर्णय लिया तथा इसकी सफाई करते समय मिट्टी में 7.62 एमएस k2 जिंदा,5.56 एमएम के 10 राउंड जिंदा,दो राउंड नॉट रिडेबल, 5.56 एमएम का एक5.63 एमएम का एक खाली खोल,भारतीय सिक्के,विदेशी सिक्का व उर्दू में लिखे फटे कागजात मिले है।