आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 जुलाई । बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गये अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है।लगातार नशे के कारोवारियो को पकड़ने वाली बरमाना थाना की टीम ने एक बार फिर चार युवको को नशे के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना की एक टीम गश्त पर तैनात थी। रात को इस टीम ने चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रिय राजमार्ग पर बरमाना के पास नाकाबंदी की थी और हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बोलोनो कार आई । इस कार को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका और कार चालक से कार के कागज़ मांगे। इस दौरान कार में बैठे एक युवक ने जैसे ही कार के कागज़ का बैग निकाला वैसे ही उससे दू पुडिया निचे गिरी जो पुलिस वाले ने देख ली और उसे शक हुआ कि इनमे कोई नशीली चीज हो सकती है ।
पुलिस वालो ने इन पूड़ियो को खोल कर देखा तो इनमे चिट्टा था ! जब इस चिट्टे का वजन किया गया तो यह 24 ग्राम निकला। पुलिस ने कार में सवार सभी चारो युवको को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी युवको की शिनाख्त योगेश ठाकुर निवासी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 25 साल , अमन पुत्र निक्कू राम तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 24 वर्ष , तनु कुमार तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 22 साल व अतुल कुमार तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 24 साल के रूप में हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने खबर की पुष्टि की है।
ReplyForward
|