आवाज़ ए हिमाचल
09 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सात पुलों और पांच सड़कों के लिए केंद्र सरकार से सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 194 करोड़ रुपये का बजट मिला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय ने यह बजट मंजूर किया है। यह बजट जिला किन्नौर, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, शिमला और चंबा में खर्च होगा। सिरमौर की मारकंडा नदी पर दो, मंडी में ब्यास नदी पर तीन नए पुल बनेंगे। जिला किन्नौर में 15.56 करोड़ रुपये से कड़च्छम-छितकुल की करीब 17 किलोमीटर सड़क का विस्तारीकरण होगा।
इसके साथ ही जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के कोठी पत्तन में ब्यास नदी पर 160 मीटर लंबा पुल बनेगा।सीआरआईएफ के तहत 22.82 करोड़ का बजट पुल निर्माण के लिए मंजूर हुआ है। इस पुल के बनने से करीब जोगिंद्रनगर पहुंचने के लिए 36 किलोमीटर की दूरी घटेगी। लोनिवि हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता डीएस देहल ने कहा कि हमीरपुर से सुजानपुर वाया कोट, चौरी, पटलांदर चमियाणा सड़क के लिए भी 32.66 करोड़ मंजूर हुए हैं।सिरमौर जिला के गुरुद्वारा साहिब से मार्कंडा नदी पर 27 मीटर लंबा पुल बनाने के लिए 16.62 करोड़ रुपये, मोगीनंद से सुकेती रोड पर मार्कंडा में एक अन्य पुल के लिए 10.07 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।