आवाज़ ए हिमाचल
09 जुलाई। शिमला और सोलन जिला की सीमा को जोडऩे वाले हरिपुरधार-लोहणाधार बाग सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार एक कार हरिपुरधार से बाग की ओर जा रही थी, तभी अचानक मझौली कैंची के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि एक महिला की हरिपुरधार अस्पताल में मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर अस्पताल रैफर किया गया है। मृतकों की पहचान रोशन लाल पुत्र धनीराम उम्र 33 वर्ष निवासी बाग, जीवन सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी बाग, विद्या देवी पत्नी केदार सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बाग, राजेंद्र सिंह उम्र 34 वर्ष ,पुत्र नैन सिंह निवासी मझौ वर्ष के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान रणवीर सिंह पुत्र धनीराम निवासी बाग उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।
नायब तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए तथा घायल को भी उपचार के लिए 10 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है।