आवाज ए हिमाचल
08 जुलाई। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की राज्य स्तरीय बैठक दूसरे दिन वैष्णो माता मंदिर कुल्लू में हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे । इस बैठक में कर्मचारी हित में कई निर्णय लिए गए और सभी श्रेणियों के कर्मचारियों ने अपनी अपनी मांगों को प्रकट किया । जिसमें मुख्य रूप से पीस मिल आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों को अनुबंध आधार पर लाने के लिए मांग की गई ।
संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने कहा कि पिछले दिनों संघ की परिवहन मंत्री से वार्ता हुई थी, जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर तथा निगम प्रबंधन को कर्मचारियों की मांगों से संबंधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, जिस पर सरकार तथा निगम प्रबंधन द्वारा कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लिया गया। महामंत्री ने कहा कि अब परिवहन कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट रहा है इसलिए वह सरकार से निवेदन करते हैं कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का तुरंत निपटारा किया जाए तथा पीस मिल कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द स्थायी नीति बनाई जाए।