आवाज ए हिमाचल
08 जुलाई। हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 172 नए मामले सामने आए है। जबकि ठीक होने वाले मरीज केवल 159 ही रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी रखनी होगी। सरकार ने समारोहों में छूट दे दी है। ऐसे में आने वाले समय में मामले और बढ़ेंगे। बुधवार को संक्रमण से मंडी के 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3470 पहुंच गया है। अभी तक हिमाचल में 2 लाख 3 हजार 117 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से एक लाख 98 हजार 282 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1338 पहुंच गया है। सक्रीय मामले इससे कम नहीं हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले चंबा में आए हैं यहां पर एक बार फिर 46 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को बिलासपुर में 9, चंबा में 46, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 33, किन्नौर में 0, कुल्लू में 6, स्पीति में 4, मंडी में 28, शिमला में 15, सिरमौर में 4, सोलन में 20 और ऊना में 3 नए मरीज मिले हैं।