आवाज ए हिमाचल
07 जून। प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने नए सत्र में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय अकादमिक सत्र 2021-22 में बीवीएससी व एएच तथा बीएससी आनर्स कृषि कक्षा में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा। नए सत्र में विद्यार्थियों को प्रवेश उनके द्वारा नीट व आईसीएआर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अर्जित किए जाने वाले नंबरों के आधार पर दिया जाएगा।
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए वेटरिनरी के बीवीएससी व एएच में दाखिला नीट (यूजी) की परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। इसी तरह एग्रीकल्चर महाविद्यालय में बीएससी आनर्स कृषि में दाखिला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा यूजी-2021 की मैरिट के आधार पर होगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।