आवाज ए हिमाचल
07 जून। बिलासपुर जिले के घुमारवीं में लावारिस बैल ने पूर्व सैनिक की जान ले ली। मंगलवार सुबह वह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बैल ने अचानक हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक लावारिस पशुओं ने 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड सात दकड़ी में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पूर्व सैनिक अपने घर से कुछ दूर खेत में काम कर रहा था।जब चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं तो परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मुश्किल से बैल के चुंगल से छुड़ाया।
बैल के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे घुमारवीं के निजी अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कालीदास (70) पुत्र डंडू राम वार्ड सात दकड़ी के रूप में हुई है। प्रशासन की तरफ से हलका पटवारी ने 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम राजीव ठाकुर ने कहा कि तहसीलदार को फौरी राहत राशि देने के लिए कह दिया गया है और पटवारी ने परिजनों को बीस हजार की राहत राशि सौंप दी है।