आवाज ए हिमाचल
06 जून। कॉलेज में फाइनल ईयर के बाद अब सेकेंड ईयर छात्रों की परीक्षा का शेड्यूल भी आ गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। इसके अलावा शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। बीते 28 जून को टेंटेटिव डेटशीट जारी करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आपत्तियां आमंत्रित की थीं। तीन जुलाई तक आपत्तियां आने के बाद अब अंतिम डेटशीट जारी कर दी गई हैं।
डेटशीट के अनुसार स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी, जबकि शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 11 अगस्त तक चलेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों व कॉलेज प्रबंधनों को निर्देश भी जारी किए हैं और कहा कि परीक्षाओं के दौरान गाइडलाइंस की अनुपालना करनी होगी। इसके अलावा बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी और 11 अगस्त तक चलेंगी। इसके अलावा बीए ऑनर्स अंग्रेजी, भूगोल व अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेंगी।