आवाज ए हिमाचल
06 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नौ जुलाई से आठ विषयों के लिए टेट की परीक्षा करने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर अथवा डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में कोई जानकारी गलत अपलोड हो गई है, तो इसके लिए वह एडमिट कार्ड जारी होने के 15 दिन के बाद शुद्धि के लिए दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं।
आठ विषयों के लिए टेट परीक्षाएं नौ जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेंगी। जेबीटी टेट की परीक्षा नौ जुलाई को सुबह दस से 12:30 बजे तक होगी। शास्त्री टेट की परीक्षा भी नौ जुलाई को शाम के सत्र में ली जाएगी। टीजीटी नॉन मेडिकल और लैग्वेज टीचर की परीक्षा दस जुलाई को होगी। टीजीटी आट्र्स और टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 11 जुलाई को, जबकि 12 जुलाई को पंजाबी टेट और उर्दू टेट की परीक्षा ली जाएगी।