आवाज ए हिमाचल
06 जून। हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को सरकार फायदा देने जा रही है। भवनों के नक्शों को पास करवाने से परेशान लोगों को अब 24 घंटे के बीच मंजूरी मिल जाएगी। विभागीय वेबसाइट पर अपील करने के बाद विभाग से जुड़े वास्तुकार मंजूरी प्रदान कर सकेंगे। योजना के मुताबिक नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग के पास पंजीकृत वास्तुकार (आर्किटेक्ट) 500 वर्ग मीटर तक के प्लाट में भवन निर्माण के नक्शे को मंजूर करेंगे। भवन निर्माण का नक्शा आर्किटेक्ट को नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। नक्शा अपलोड होने के बाद 24 घंटे में यह मंजूर होगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए फीस स्ट्रक्चर किस तरह का होगा, इसकी विस्तृत जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगवाई है। फाइल क्लीयर हो चुकी है और केवल उसमें फीस स्ट्रक्चर का उल्लेख होगा।इसके बाद नए नियमों को हिमाचल में लागू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पांच नगर निगमों के अलावा चार दर्जन से अधिक स्थानीय निकायों में भवन निर्माण के लिए संबंधित निकाय से मंजूरी लेनी होती है। इसके अलावा नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग के दायरे में शामिल ग्रामीण इलाकों में नक्शा पास करवाने को विभाग से मंजूरी लेना अनिवार्य है।