आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
05 जुलाई।राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नूरपुर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा अध्यापकों को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई है।भड़वार में आयोजित बैठक के दौरान संघ ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत करने संग यह मांग भी की है कि क्लस्टर के साथ कोई भी छेड़छाड़ न की जाएं। नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली पर भी जोर दिया गया।इस के अतिरिक्त अध्यापकों की अन्य समस्यायों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मीटिंग में PTF प्रधान मुल्तान सिंह, महासचिव मुल्ख राज,वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण सिंह ,कोषाध्यक्ष संजय कनोजिया,मुख्य सलाहकार अश्वनी शर्मा,मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार,मुख्य लेखाकार कश्मीर चंदेल,जिला के मुख्य सलाहकार कमल भारद्वाज,NPSA के प्रधान अजय प्रजापति, PTF के पूर्व प्रधान अजय सहोत्रा,बीआरसीसी नूरपुर शैलेंद्र वालोरिया , विपन कौशल,हैप्पी, कश्मीर चौधरी आदि 45 अध्यापकों ने भाग लिया।