आवाज़ ए हिमाचल
05 जुलाई । चीन के बुरे रवैये पर हमेशा से पश्चिमी देशों की नजर रही है विशेष तौर पर कोरोना महामारी के बाद। इसके बाद से ही कई देशों ने चीन से हथियार और अन्य सैन्य सामग्रियों का आयात कम करना शुरू कर दिया है। स्थिति ऐसी है कि अब बड़े देश तो क्या पाकिस्तान को छोड़ बाकी छोटे-छोटे देश भी चीन के हथियार और लड़ाकू विमान खरीदने से कतराते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने फिलीपींस में चीन की कार्रवाई के बाद से अब बहुत कम ही ऐसे देश बच गए हैं जो चीन से भागीदारी करने की रुचि रखते हैं। पिछले महीने चीनी नौसेना के जहाज बिना मंजूरी के लिए फिलीपींस के जल क्षेत्र में घुस गए थे।
चीन भारत के साथ लद्दाख में भी सीमा विवाद में उलझा हुआ है जिसकी वजह से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हैं। भारत दूसरे देशों से हथियार आयात करता है लेकिन वह चीन से सैन्य उपकरण नहीं खरीदता।