आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । कुल्लू पुलिस के साइबर सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर सेल ने गुजरात, मुंबई, नोएडा, हरियाणा और हिमाचल में 500 से भी अधिक ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पकड़ा है। कुल्लू-मनाली में इन दोनों ने कई लोगों के साथ ठगी की थी। दोनों अपराधी नकली गूगल पे, नकली पेटीएम, नकली फोन पे से लेनदेन दिखाकर दुकानदारों को चूना लगाते थे।
यह दोनों किसी भी दुकान में चले जाते थे और सामान की खरीदारी करते थे। जब पैसे देने की बारी आती थी तो दुकानदार से नेट बैंकिंग का हवाला देकर फर्जी लेनदेन करते थे।
कुछ दिन पहले यह दोनों जरी की एक दुकान में आए और 12 हजार के कपड़े खरीदे। दुकानदार को पेटीएम से नौ हजार रुपये भेजे और गाड़ी में बैठकर मनाली चले गए। जब उसे शक हुआ पैसे नहीं आए तो तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी। जिसके बाद टीम ने इन्हें मनाली में पकड़ लिया ।