आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । लद्दाख में जारी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बैठकों के दौर के बीच चीन ने बॉर्डर पर सैनिकों का पहरा बढ़ा दिया है। चीन ने लद्दाख बॉर्डर पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं । भारत ने भी करीब इतनी ही संख्या में अपने सैनिक तैनात किए हैं।
भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की इस तैनाती को दशक का सबसे बड़ा सैन्य तनाव बताया जा रहा है। पिछले साल जून में गलवान हिंसा के बाद से दोनों देशों की सेनाएं पूरी तैयारी के साथ सीमा पर डटी हुई हैं।