आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । हिमाचल प्रदेश की मंत्रिमंडल बैठक में सात जुलाई को कई विभागों की भर्तियों पर फैंसला लिया जाएगा। इसमें सबसे प्रमुख शिक्षा विभाग है जिसमें हजारों भर्तियों का मामला कैबिनेट में इस बार लाया जा रहा है। शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पदों को भरने का विचार बनाया गया है।
ऐसे चार हजार पद भरने की योजना बनाई गई है। शिक्षकों के खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को लेकर विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। जिस पर केवल कैबिनेट की मुहर का इंतजार है। राज्य सरकार ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया है कि शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 4000 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों के पद भी भरे जाने हैं जिनके बारे में भी चर्चा हो सकती है। पिछली कैबिनेट में जल शक्ति महकमे में पैरा फिटर व पंप आपरेटरों के पदों को भरने का फैसला हुआ था जिसके बाद अब शिक्षा विभाग में पद भरे जाएंगे।