आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । अब प्रदेश में भी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा । इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं । स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके लिए अपने कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के आदेश किए हैं। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिशों के अनुसार भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण को इस शर्त के साथ मंजूरी दे दी गई है ।
गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 संक्रमण के साथ-साथ देश में उपलब्ध कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े जोखिमों और लाभ की जानकारी देनी होगी। देश में वर्तमान में तीन वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी को आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए मंजूरी दी है।