आवाज ए हिमाचल
03 जून। हिमाचल के युवाओं में खेलकूद प्रतिस्पर्धा में बढ़ते उत्साह को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन बेहद खुश हैं। यहां के युवाओं को क्रिकेट में अच्छा प्लेटफॉर्म मिले, इसके लिए उन्होंने कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल में एक क्रिकेट अकादमी खोलेंगे। जिला कुल्लू के आनी पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषि धवन ने खेल प्रेमियों का साहस बढ़ाया।
इस दौरान ऋषि धवन ने कहा कि युवाओं के लिए खेलों में अपार संभावनाएं हैं और क्रिकेट के क्षेत्र में अपने करियर को संवारने के लिए प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर एचपीसीए से संबद्ध क्रिकेट अकादमी बेहतर कोचिंग प्रदान करने में प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि युवा यदि सच्ची लग्न और कड़ी मेहनत के साथ खेलों में भाग लें, तो वे खेलों में अपने करियर को बेहतर ढंग से संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खेलों में आगे बढ़ें, इसके लिए वह स्वयं भी युवाओं को मोटिबेट कर रहे हैं। इसके लिए वह सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल में एक क्रिकेट अकादमी खोलेंगे।