आवाज़ ए हिमाचल
02 जुलाई । जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले को लेकर डीजीपी ने कहा कि जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि ड्रोन सीमा पार से चलाए गए थे या सीमा के अंदर से। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा इसके पीछे है। क्योंकि उसके द्वारा पहले भी ऐसी कई गतिविधियों को अंजाम दिया है।
जिसमें हथियार और आईईडी गिराना शामिल हैं। इस दौरान डीजीपी ने बताया कि उसी रात हमने ड्रोन की मदद से एक रेडीमेड आईईडी बरामद किया जो पाकिस्तान से आया था।
जांच के दौरान यह पाया गया कि लश्कर-ए-तैयबा ने इसकी साजिश रची थी। हम इस हमले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं।