लंज कालेज में रिक्त पद भरने व साइंस कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग: जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                प्रतिनिधि,लंज

01 जुलाई। सनशाईन युवा क्लव,चंगर संघर्ष समिति व जमा दो के छात्र लंज कालेज में रिक्त चल रहे पदों व साइंस की कक्षाएं शुरू करने के लिए सड़कों पर उतर आए।युवाओं व स्टूडेंट्स ने कालेज भवन से लेकर अस्थायी परिसर तक रोष रैली निकाली तथा जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान लोगों ने कालेज प्राचार्य लंज वीपी पटियाल के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भी सौंपा।उन्होंने सरकार को चेताया है कि 15 दिनों के अंदर अगर कालेज में रिक्त चल रहे पदों को नहीं भरा तथा साइंस की कक्षाएं शुरू नहीं कि गई तो मजबूरन उनको महाविद्यालय के परिसर में भूख हडताल पर बैठने को मजबूर होना पडेगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया,अप्पर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी,रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, युवा मंडल के प्रधान गुगलू धीमान,पंकज राणा,रोहित, अनमोल, मुकुल शर्मा,अनीश,सोरभ, रितिक, रजत, विनय, राहूल, प्रशिक्षित पाठक, प्रफूल, अभय गुलेरिया, लवली, मोहित, अभिषेक, साहिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।जन्म सिंह गुलेरिया ने बताया कि लंज महाविद्यालय को चले हुए करीब 6 साल हो गए है,लेकिन आज दिन तक स्टाफ की कमी की बजह से यहां पर क्षेत्र के बच्चे अपना दाखिला नहीं करवा रहे तथा धर्मशाला या कांगड़ा का रूख करना पड़ रहा है,जहां पर पीजी में रहना पड़ रहा है।उन्होने बताया कि महाविद्यालय में पिछले दो सालों से राजनितिक शास्त्र की पोस्ट खाली चल रही है,साथ ही अंग्रेजी, कार्मस,म्यूजिक,तबला वादक की पोस्टें खाली चल रही है।

क्षेत्र के बच्चों का दुर्भाग्य है कि आज दिन तक मेथ के प्रोफेसरों की पोस्ट तक नही भरी गई है। युवा मंडल के प्रधान गुगलू धीमान व एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रशिक्षित पाठक ने बताया कि अगर सरकार ने 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को नहीं माना तो युवा स्थानीय लोगों के साथ महाविद्यालय परिसर में भूखहडताल पर बैठने को मजबूर हो जाएगे,जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *