आवाज़ ए हिमाचल
01 जुलाई । देश के बैंकिंग सेक्टर में पहली जुलाई से कई बदलाव होंगें । इसमें एसबीआई और एक्सिस बैंक की कुछ सेवाओं का चार्ज बढ़ना आदि शामिल है। साथ ही केनरा बैंक में विलय होने वाले एक बैंक के आईएफएससी कोड भी बदलने जा रहे हैं। सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक का अब केनरा बैंक में विलय हो चुका है।
सिंडिकेट बैंक के पुराने आईएफएससी कोड काम के नहीं रहेंगे। इसकी जगह सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को केनरा बैंक के नए आईएफएससी कोड का उपयोग करना होगा। बैंक ग्राहकों को आईएफएससी कोड की ज्यादा जरूरत एनईएफटी, आईएमपीएस, आरटीजीएस और अन्य तरह के डिजिटल लेन-देन के लिए पड़ती है।
इस दशा में सिंडिकेट बैंक की शाखाओं के लिए तय हुए नए आईएफएससी कोड आप केनरा बैंक की वेबसाइट केनरा बैंक की किसी शाखा या अपने सिंडिकेट बैंक की पुरानी शाखा से हासिल कर सकते हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई कैश विड्रॉल पर पहली जुलाई से नई लिमिट तय करने जा रहा है। एसबीआई के ग्राहक अब पहली जुलाई से बैंक की ब्रांच से 4 बार ही कैश निकाल पाएंगे ।